मधुपुर. शहर के कुंडू बंगला में सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा के तत्वावधान में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी व भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रूपा केसरी उपस्थित रहीं. इस अवसर पर रूपा केसरी ने कहा कि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश पर पूरे देश में पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मधुपुर विधानसभा में भी आज शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. शिविर में काफी संख्या में लोगों ने पार्टी के विचारधारा से जुड़ते हुए पार्टी का सदस्य बने. जिलाध्यक्ष श्री रवानी ने बताया कि आम जनमानस के समर्थन से ही भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. पार्टी शिविर लगाकर एवं डोर टू डोर कैंपेन चलाकर हर घर से लोगों को भाजपा से जोड़े जाने का अभियान चल रही है. मौके पर नगर अध्यक्ष रवि रवानी, महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सुनीता जयसवाल, मालती सिन्हा, अशोक गौड़, अमर शर्मा, प्रियंका मुखर्जी, सपना विश्वकर्मा, तन्नु कुमारी, प्रीति देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है