देवीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्संग-भिरखीबाद पथ पर रामसागर के पास सोमवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठी महिला की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, बाइक चालक व पांच वर्षीय बच्ची बाल-बाल बच गये. मृत महिला की पहचान बुढ़ैई थाना क्षेत्र के बुढ़ैई गांव निवासी रंजू देवी उम्र 55 वर्ष के रूप में की गयी. दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने देवीपुर थाने को दी. सूचना पाकर देवीपुर पुलिस व बुढ़ैई थाना प्रभारी अशोक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, दुर्घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि महिला अपने भतीजा के साथ बाइक से देवघर जा रही थी. इसी बीच रामसागर के पास घटना घट गयी. वहीं, राहगीरों की मानें तो बाइक सवार नियम के अनुसार बायीं तरफ से ही जा रहा था. पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने दूसरे गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे महिला बीच सड़क पर ही गिर गयी. वहीं, बाइक सवार थोड़ी दूर जाकर गिरा. इसी बीच ट्रक का चक्का महिला के माथे पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उधर, ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. जबकि पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. परिजनों ने देवीपुर थाना प्रभारी से दोषी ट्रक वालों की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि पुलिस एम्स के सामने दुकान में लगे सीसीटीवी से ट्रक का पता लगाने में जुटी हुई है. ग्रामीणों ने देवघर डीसी एवं एसपी से सत्संग-भिरखीबाद मुख्य मार्ग में बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है. कहा कि सड़क की चौड़ीकरण के बाद ही बड़ी गाड़ियों का परिचालन कराये. मौके पर एसआइ अजय सोय, एएसआइ भरत सिंह, पंचम शर्मा, संजय रजक आदि मौजूद थे. ———————– देवीपुर के सत्संग-भिरखीबाद पथ पर हुई घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है