करौं. थाना क्षेत्र के लक्ष्नाडीह गांव के निकट से सोमवार सुबह सिंचाई कूप से एक महिला का शव बरामद किया गया. शव की सूचना पर करौं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला का शव कुआं से निकलवाया. शव की पहचान पाथरोल थाना क्षेत्र के मंझतर गांव निवासी 40 वर्षीय बबीता देवी, पति धर्मेंद्र यादव के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लक्ष्नाडीह गांव के पीपीसी सड़क की ओर जाने वाली परती खेत के पास कुएं से महिला की शव को बरामद किया गया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों से लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. इधर, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. ————— करौं थाना क्षेत्र के लक्ष्नाडीह गांव का मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है