20-प्रतिनिधि, अररियानगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर जहांगीर नगर समीप एक बंद घर से 63 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के जहांगीर नगर के समीप निजामनगर मोहल्ला स्थित हसीब मास्टर के किराये के मकान में शराब स्टोरेज की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. इसको लेकर एसआइ अमित कुमार व एसआइ अंकुर को एक टीम बनाकर छापेमारी के लिए उक्त स्थान पर भेजा गया. जहां पुलिस वाहन को देखते ही उक्त घर से एक आदमी भाग गया. स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने पर उनके समक्ष जब उक्त घर के कमरे की तलाशी ली गई तो वहीं एक अन्य रूम से अलग-अलग 05 बोरे से 242 बोतल में कुल 63 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई. बंद पर घर में काली मंदिर स्थित एसबीआई का पासबुक बरामद हुआ. जिसमें महलगांव थाना क्षेत्र के चिरह हाट वार्ड संख्या 03 निवासी जियाउल पिता उबैर का पता अंकित है. जो पुलिस को देखते ही अंधेरे का लाभ लेकर फरार होने में सफल रहा. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब की जब्ती सूची बनाकर फरार शराब तस्कर जियाउल पर उचित कार्रवाई करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
———-दर्जनों उपभोक्ताओं का कटा बिजली कनेक्शन
फारबिसगंज. फारबिसगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बकायेदारों की लाइन काटी गयी है. नगर परिषद क्षेत्र में दर्जनों उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया. बिजली विभाग के कर्मियों ने बताया दो माह से अधिक समय का बिजली बिल बकाया रहने वाले लोगों का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्रों में अधिक उपभोक्ताओं के यहां बिजली का बिल बकाया रखने के कारण बिजली का कनेक्शन काटा जा रहा है. समय पर बिजली बिल जमा करने से डिस्काउंट की सुविधा मिलती है. वहीं जेई अमित रंजन, कैलाश कुमार ने बताया कि लाइन कटने के एक माह से अधिक बिजली बिल बाकी रहने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है