झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढरपनिया में सरकार से दान में मिली जमीन पर काम करने गयी दलित समाज की महिलाओं व पुरुषों के साथ कुछ दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है़ इसको लेकर वार्ड नंबर-दो के लोगों ने तिलैया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़ उर्मिला देवी ने बताया कि वर्ष 1970 में उनके गांव के 14 लोगों को सरकार द्वारा खेती करने के लिए एक एकड़ 60 डिसमिल जमीन दी गयी थी़ इसके बाद उनके पूर्वज लगातार से वहां खेती करते आ रहे हैं. वे लोग भी लगातार पिछले कई वर्षों से वहां खेती करते आ रहे हैं. रविवार को जब वे व उनके गांव के कुछ लोग वहां काम करने गये तो स्थानीय दबंगों द्वारा मारपीट की गयी. समर सिंह, गौरी सिंह, बाबूलाल सिंह, छोटू सिंह, धर्मेंद्र सिंह व अन्य लोगों के द्वारा यह धमकी दी गयी कि दोबारा अगर उक्त भूमि पर काम करने आये तो जान से मार देंगे़ मामले पर दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि पुलिस जल्द इस पर संज्ञान ले अन्यथा हमलोग आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे़ वहीं थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है़ जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है