जयनगर. प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाके सहित जिले भर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. रविवार रात चोरों ने परसाबाद निवासी विवेकानंद कश्यप के घर में चोरी का असफल प्रयास किया़ इस संबंध में विवेकानंद कश्यप ने जयनगर थाना में आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है़ उन्होंने बताया कि रात लगभग 12.30 बजे हमारे घर से सटे बिजली पोल के सहारे कुछ लोग घर के ऊपर तल्ला पर पहुंचे और गेट के अंदर का ताला काटने लगे, जिसकी आवाज से हमारे भाई श्रद्धानंद कश्यप की नींद खुल गयी. शोर मचाने पर चोर ने उस पर पिस्तौल तान दी और धमकाते हुए भाग निकले. उन्होंने इसकी सूचना 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी़ इस घटना के बाद उनके परिवार वाले और आसपास के लोग सभी दहशत में है़ सोमवार को डीएसपी रतिभान सिंह श्री कश्यप के घर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली़
बाइकी चोरी
रविवार रात अज्ञात चोरों ने परसाबाद के लपसियाडीह से एक बाइक चुरा ली. इस संबंध में बाइक के मालिक चंदन कुमार ने थाना में आवेदन दिया है़ चंदन ने बताया कि उनकी बाइक (जेएच12एल-1524) घर के बाहर खड़ी थी. सुबह पांच बजे जब वे बाहर निकले, तो बाइक गायब थी़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है