हरिहरगंज. झारखंड के सीमावर्ती बिहार इलाके के अंबा थाना क्षेत्र के एनएच 139 पर डिहरी टोले रजवार बिगहा गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी एक यात्री बस में पीछे से हाइवा टेलर ने टक्कर मार दी. घटना सोमवार की अहले सुबह की है. इस घटना में सुरेश कुमार की 15 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि उसकी दूसरी बहन रेणु कुमारी व उसके दामाद गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि सुमन व उसकी बहन और बहनोई प्रदीप राजवार बस पर धान का बोरा लाद रहे थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस पर सवार अन्य लोगों को भी हल्की चोट आयी है. ग्रामीणों ने बताया कि हाइवा की टक्कर के बाद बस सड़क के उस पार चली गयी. जानकारी के अनुसार जपला से धान की कटनी करने प्रदीप परिवार के सदस्यों के साथ ससुराल आया था. कटनी का काम खत्म कर मजदूरी के रूप में मिले अनाज को लेकर वह परिवार के सदस्यों के साथ जपला लौट रहा था. इसी क्रम में जपला जानेवाली एक बस के पीछे की डिक्की में उसके और परिवार के सदस्यों के द्वारा धान की बोरी लादी जा रही थी. सुबह के तकरीबन पांच बज रहे थे और घना कोहरा छाया था. स्पष्ट दिखायी नहीं दे रहा था. जिसके कारण हाइवा पीछे से टक्कर मार दी. जिससे धान लाद रहे लोग इसकी चपेट में आ गये. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किशोरी का शव सड़क पर रख कर आवागमन बाधित कर दिया. वे मुआवजा की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर अंबा, कुटुंबा व रिसियप पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े थे. इस क्रम में एनएच पर कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी. सीओ चंद्र प्रकाश के आने और काफी समझाने के बाद सड़क जाम हटायी जा सकी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है