Bihar Weather: पूरा बिहार घने कोहरे की चपेट में है. सोमवार को कोहरे के दौरान पटना,भागलपुर और मुजफ्फरपुर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गयी. राज्य की औसत दृश्यता 100-150 के बीच रही. गलन भरी ठंड के बाद कुछ समय के लिए चमकदार धूप भी निकली. इससे दिन में काफी राहत मिली. आइएमडी पटना ने आठ जनवरी तक राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में घना से अति घने कोहरे की स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. मंगलवार की शाम से न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज हो सकती है. कमोबेश तीन दिन तक ऐसी स्थिति बने रहने के आसार हैं. कुछ जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति भी बन सकती है.
पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी
आइएमडी ने कोहरे को लेकर पूरे राज्य के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. 10 जनवरी के बाद पारे में कुछ इजाफा होने के आसार हैं. इसके बाद ठंड का एक नया दौर शुरू होने की भी संभावना बतायी गयी है. राज्य में सोमवार को न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस छपरा में दर्ज किया गया है. राज्य में न्यूनतम औसत तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
सोमवार को कैसा रहा मौसम का हाल
सोमवार को राज्य के अधिकतर हिस्से में दिन में धूप निकलने की वजह से उच्चतम तापमान में हुई अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया गया है. पटना में सोमवार को उच्चतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रविवार को 16.3 डिग्री दर्ज किया गया था. वाल्मीकि नगर में सोमवार को उच्चतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मुजफ्फरपुर में उच्चतम तापमान छह डिग्री अधिक पारा बढ़ा. यहां रविवार को उच्चतम तापमान 17.4 डिग्री था, जो सोमवार को बढ़ कर 23 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रविवार को यहां 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. इसी तरह छपरा में उच्चतम तापमान तुलनात्मक रूप में चार डिग्री, गया में दो डिग्री और भागलपुर के उच्चतम तापमान में करीब दो डिग्री का इजाफा दर्ज हुआ है.
इसे भी पढ़ें: पटना में 11 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, शीतलहर को देखते हुए DM ने जारी किया आदेश