पटना.
आइआइटी दिल्ली ने मास्टर्स प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जैम 2025) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in. पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउलनोड कर सकते हैं. आइआइटी जैम का आयोजन दो फरवरी को किया जायेगा. परीक्षा देश भर के 116 केंद्रों पर दो पालियों में होगी, सुबह की पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर की पाली 2:30 से शाम 5:30 बजे तक रहेगी. रिजल्ट 19 मार्च को जारी कर दिया जायेगा. स्कोरकार्ड 25 मार्च से उपलब्ध रहेगा. योग्य स्टूडेंट्स दो अप्रैल से प्रवेश पोर्टल पर जाकर आगे की प्रक्रिया अपनायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है