8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ाके की ठंड के कारण आठवीं तक के स्कूल 11 जनवरी तक रहेंगे बंद

जिले में पढ़ रही कड़ाके की ठंड के चलते जिलाधिकारी सावन कुमार ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है.

भभुआ नगर. जिले में पढ़ रही कड़ाके की ठंड के चलते जिलाधिकारी सावन कुमार ने कक्षा आठ तक के स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. जिला पदाधिकारी द्वारा यह निर्णय बच्चों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. जिला पदाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि वर्ग आठ से ऊपर के कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह नौ से 03:30 बजे के बीच संचालित की जायेगी. हालांकि, जारी आदेश में कहा है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा और यह आदेश 11 जनवरी तक जिले में प्रभावी रहेगा. जिला पदाधिकारी के एक से वर्ग आठ तक व आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन बंद कर दिये जाने के निर्णय से छोटे-छोटे बच्चों में खुशी का लहर दौड़ गयी है इस कड़ाके की ठंड के बीच बच्चे विद्यालय जाना नहीं चाहते थे. लेकिन इस निर्णय के बाद बच्चों को राहत मिली है. = शिक्षक समय से पहुंचेंगे विद्यालय, ऑनलाइन दर्ज करेंगे हाजिरी जिला पदाधिकारी ने आदेश जारी कर वर्ग एक से इाठ तक विद्यालयों में शैक्षणिक संचालन पर रोक लगा दी है, लेकिन गुरुजी समय से विद्यालय जायेंगे व प्रत्येक दिन की तरह ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करेंगे. साथ ही अपार आइडी कार्ड सहित अन्य गतिविधियों में प्रधानाध्यापक का सहयोग करेंगे. गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी द्वारा आदेश जारी होने के बाद शिक्षकों में उहापोह की स्थिति सोमवार को बनी रही. हालांकि, सोमवार को छुट्टी रहने के कारण शिक्षक व्हाट्सएप ग्रुप पर एक दूसरे से सुबह से शाम तक यही पूछते रहे की विद्यालय जाना है या नहीं. = विद्यालयों का होगा औचक निरीक्षण 11 जनवरी तक रोस्टर के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण पहले की तरह ही की जायेगी. साथ ही ऑनलाइन हाजिरी की भी जांच की जायेगी, जो शिक्षक अनुपस्थित मिलेंगे उनके एक दिन की वेतन की कटौती करते हुए कार्रवाई भी की जायेगी. = बोले अधिकारी इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शर्मा ने बताया 11 जनवरी तक निजी व सरकारी विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक के छात्रों के लिए शैक्षणिक संचालक पर डीएम के आदेश पर रोक लगा दी गयी है. जबकि, शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे व अपार आईडी सहित अन्य कार्यों का निष्पादन करेंगे. वर्ग आठ से ऊपर की कक्षाएं नौ से 3:30 बजे के बीच संचालित होगी. साथ ही कहा है कि आदेश को नहीं मानने वाले निजी विद्यालय संचालकों पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें