10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूटी पर घूमने निकले थे दो भाई, सड़क किनारे पिलर से टकरायी गाड़ी, एक की मौत

स्कूटी पर घूमने निकले थे दो भाई, सड़क किनारे पिलर से टकरायी गाड़ी, एक की मौत

प्रतिनिधि, बोरियो

थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-साहिबगंज मुख्य पथ के रक्सो गांव के पास सड़क किनारे लगे पिलर से टकरा कर युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रक्सो गांव के दो भाई नितेश ठाकुर एवं रमेश ठाकुर सोमवार को अहमदाबाद से सुबह घर आया था. दोनों भाई स्कूटी पर सवार होकर रक्सो से बोरियो की ओर घुमने निकला था. रक्सो मोड़ के पास सड़क किनारे लगे पिलर से टकरा गया. दुघर्टना में नितेश ठाकुर (23) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं दूसरा भाई रमेश ठाकुर (20) का दाहिना हाथ टूट गया. 108 एम्बुलेंस से घायल युवक को इलाज के लिए बोरियो सीएचसी लाया गया, जहां मौके पर उपस्थित डॉ. पंकज कुमार ने नितेश ठाकुर (23) को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल रमेश ठाकुर का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रमेश ठाकुर ने बताया कि वे लोग तीन भाई एवं एक बहन है. बड़ा भाई मुकेश ठाकुर गोआ में मजदूरी का काम करता है. मंझला भाई मृतक नितेश और वह अहमदाबाद में काम करता है. दोनों भाई सोमवार सुबह अहमदाबाद से रक्सो अपना घर आया था. स्कूटी से घूमने निकला था. इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एसआइ रामधन उरांव दलबल के साथ सीएचसी पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें