8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासुकिनाथ ने चकाई टीम को 63 रन से हराया

रिंकू अभिषेक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन

बासुकिनाथ बस स्टैंड में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकबाला प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बासुकिनाथ बस स्टैंड स्थित खेल मैदान में रिंकू अभिषेक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में सोमवार को चकाई क्रिकेट टीम और डीएमसीसी बासुकिनाथ टीम के बीच मुकाबला हुआ. इसमें डीएमसीसी बासुकिनाथ ने चकाई टीम को 63 रन से हरा दिया. डीएमसीसी बासुकिनाथ टीम के बल्लेबाज अमित मंडल ने 29 गेंद में 40 रन, मो गुफरान ने 41 गेंद में 69 रन, सिंधु राउत ने 18 गेंद में 16 की उपयोगी पारी खेली. इनकी पारी की बदौलत डीएमसीसी ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चकाई की टीम महज 17 ओवर एक गेंद में सभी 10 विकेट खोकर मात्र 112 रन पर सिमट गयी. डीएमसीसी टीम के सिंधु राउत को गेंदबाजी व बल्लेबाजी में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पंडा के हाथों मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया. मैच के दौरान अंपायरिंग की भूमिका संतोष दे और राहुल नाग ने निभाई. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजन समिति के मनोज पंडा, सुबोध कुमार पंडा, संजय कुमार झा, आनंद कुमार झा, कुंदन झा, सारंग बाबा, दीपक कुमार, अशोक यादव, हरहर पंडा, रविंद्र मोदी, रोहित कुमार सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं बासुकीनाथ बीसीसी के पूर्व खिलाड़ी व बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व खेलप्रेमी अहम भूमिका निभा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें