देवघर. नगर थानांतर्गत पुरनदाहा मुहल्ला निवासी रुपम शर्मा इंस्टाग्राम में विज्ञापन देख ऑनलाइन साड़ी खरीदने के चक्कर में साइबर ठगों के झांसे में आ गयी और उससे 4926 रुपये की ठगी हो गयी. जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर साड़ी बिक्री का विज्ञापन देखकर रुपम ने उसमें दिये संपर्क नंबर पर कॉल की. इसके बाद आर्डर करने का शुल्क 599 रुपये जमा कराया. पुन: सिपमेंट व कंफर्मेशन चार्ज सहित अन्य शुल्क के नाम पर 1060 रुपये, 1660 रुपये व 1607 रुपये जमा कराया गया. सारी रकम उसके दिये गये स्कैनर के द्वारा रुपम ने ऑनलाइन भेजा. उक्त राशि ट्रांसफर करने के बाद भी वह पैसे की मांग करता रहा, तब उसे समझ में आया कि वह साइबर ठगों के झांसे में फंस गयी है. इसके बाद साइबर अपराध के पोर्टल पर रुपम ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी है. मंगलवार को साइबर थाने में जाकर भी शिकायत दर्ज करायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है