गोगरी. इन दिनों अनुमंडल एवं आसपास के इलाके में ठंड में हो रहे इजाफा से गेहूं किसानों को जबरदस्त लाभ की संभावना बन रही है. मौसम में पिछले कई दिनों से बढ़ रहा कोहरा गेहूं फसल के लिए काफी लाभदायक साबित होगा. कोहरा पड़ने की वर्तमान गति से क्षेत्र में गेहूं की फसल अच्छी होने की संभावना बन रही है. बताते चलें कि इस बार अनुमंडल क्षेत्र में हजारों हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गयी है. कृषि वैज्ञानिक की माने तो बढ़ते ठंड रबी फसलों के लिए जहां लाभदायक होगा. वहीं गेहूं किसानों के लिए लाभदायक के साथ-साथ वरदान साबित हो सकता है. खरीफ के मौसम में किसानों के साथ दगाबाजी करने वाली मौसम अंत में ही सही लेकिन गेहूं फसलों में मेहरबान हो गयी है. पिछले सप्ताह तक का मौसम गेहूं के फसलों के लिए पूर्णतः प्रतिकूल रहा था. जिससे उत्पादन प्रभावित होने की संभावनाएं उत्पन्न हो गयी थी. अचानक जनवरी के प्रथम सप्ताह में मौसम में यू टर्न लिया तो किसानों के चेहरे खिल उठे. मौसम का अगर यही हाल रहा तो गेहूं का उत्पादन होने से कोई रोक नहीं सकता. किसानों के चेहरे पर आया मुस्कान गेहूं उत्पादन करने वाले किसान रमेश कुमार, पंकज कुमार, रामकिशुन प्रसाद, मोहन मंडल एवं मोहम्मद इकराम ने बताया कि इस बार जनवरी के प्रथम सप्ताह में मौसम अनुकूल होने के कारण गेहूं के प्रति उदासीन हो रहे किसानों में आशा का संचरण हुआ है और खेती के लिए उसकी अभिरुचि बढ़ी है. किसानों की माने तो मौसम के बदलते तेवर के साथ गेहूं के साथ-साथ चना, मटर आदि के लिए यह लाभदायक साबित हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है