गिरिडीह कोलियरी में उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर सीसीएल प्रबंधन ने जोर लगा दिया है. इसके तहत सप्ताह में सातों दिन दो-दो अधिकारी कबरीबाद माइंस आउटसोर्सिंग पैच का निरीक्षण करते हैं. इस दौरान उत्पादन कार्य में जुटे सुपरवाइजर, कर्मचारियों सहित वाहन चालकों को सावधानीपूर्वक कोयला का उत्पादन, सुरक्षा को ध्यान में रखने व समय का पूरा उपयोग करने पर बल दिया जा रहा है. इस संबंध में गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने बताया कि सेफ्टी के साथ उत्पादन करने और कोयला चोरी पर कंट्रोल करने के लिए सप्ताह में सातों दिन दो-दो अधिकारी रात्रि में माइंस का निरीक्षण करते हैं. इसके लिए अधिकारियों का रोस्टर बनाया गया है. रात 9.30 बजे से लगभग 12 बजे रात्रि तक निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गयी है. बताया कि इस दौरान पुलिस भी मौजूद रहती है. मार्च तक निर्धारित कोयला उत्पादन लक्ष्य की पूरा करना है. इसके लिए सभी अपने-अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. रविवार की रात परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा व डॉ परिमल सिन्हा ने कबरीबाद माइंस का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है