19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : जूनियर वर्ग के कविता पाठ में तृषा प्रथम व अर्णव द्वितीय

माताजी आश्रम में आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम घोषित, पुरस्कार वितरण 12 को

पोटका. जुड़ी पंचायत के हाता स्थित श्री श्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान माताजी आश्रम की ओर से आयोजित विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कर दी है. निर्णायक मंडली में शंकर चंद्र गोप, आनंद साहू, सुदीप मुखर्जी, बीथिका मंडल, रेवा गोस्वामी आदि शामिल थे. सभी सफल प्रतिभागियों को 12 जनवरी को माताजी आश्रम हाता में विवेकानंद जयंती सह युवा दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा.

प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी

कविता पाठ (जूनियर वर्ग) : प्रथम तृषा महाकुड़ (सरस्वती शिशु मंदिर, हेंसल), द्वितीय अर्णव पटनायक (विद्या भारती इंग्लिश स्कूल हाता) एवं तृतीय पुरस्कार श्रेया साहु (विद्या भारती इंग्लिश स्कूल हाता) चतुर्थ पुरस्कार प्रियंसी लायक (नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, हल्दीपोखर)कविता पाठ (सीनियर वर्ग) : प्रथम पुरस्कार दीप साहू (विद्या भारती इंग्लिश स्कूल हाता) एवं शुभम महाकुड़ ( सरस्वती शिशु मंदिर, हेंसल), द्वितीय पुरस्कार अरित्र मंडल (तारा पब्लिक स्कूल, हाता), तृतीय पुरस्कार पलक ज्योतिषी ( सरस्वती शिशु मंदिर, हेंसल), चतुर्थ पुरस्कार मानसी गोप (एइसीएस तुरामडीह),

चित्रांकन प्रतियोगिता : (कक्षा एक से पांच तक) : प्रथम रेशमा गोप (सरस्वती शिशु मंदिर हेंसल), द्वितीय हितेश मंडल (तारा पब्लिक स्कूल, हाता), तृतीय ईशा मंडल और अरित्र मंडल (तारा पब्लिक स्कूल, हाता), चतुर्थ अर्चना सरदार (नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, हल्दीपोखर)चित्रांकन प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 8 वर्ग तक) : प्रथम रुचिका माहुरी (सरस्वती शिशु मंदिर हेंसल), द्वितीय श्रुति मंडल (तारा पब्लिक स्कूल, हाता), तृतीय पुस्मिता मंडल (मवि हाता), चतुर्थ विजय साहू (सरस्वती शिशु मंदिर, हल्दीपोखर)

लेख प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 8 वर्ग तक) : प्रथम मानस साव (विद्या भारती इंग्लिश स्कूल, हाता), द्वितीय पुरस्कार रुचिका माहुरी (सरस्वती शिशु मंदिर हेंसल), तृतीय बबिता महाकुड़ (सरस्वती शिशु मंदिर, रसुनचोपा) और तुरी मंडल ( मध्य विद्यालय चलियामा), चतुर्थ अनन्या शर्मा (विद्या भारती इंग्लिस स्कूल,हाता)लेख प्रतियोगिता ( कक्षा 9 से उपर तक) : प्रथम पूजारानी महतो ( जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज), द्वितीय ईशु गुप्ता (आइबीटीएल, जमशेदपुर), तृतीय तानिया गुप्ता (जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज) और अनामिका पॉल (विद्या भारती इंग्लिश स्कूल हाता), चतुर्थ शिल्पा महाकुड़ (उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेसड़ा)

संगीत प्रतियोगिता (कक्षा 6 से 8 वर्ग तक) : प्रथम पूनम मंडल (तारा पब्लिक स्कूल, हाता), द्वितीय जयजीत मंडल ( शेफर्ड इंग्लिश स्कूल माटीगाड़ा), तृतीय सिद्धार्थ मंडल (नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर), चतुर्थ बबिता महाकुड़ (सरस्वती शिशु मंदिर हेंसल)

संगीत प्रतियोगिता (कक्षा 9 से उपर) : प्रथम दीक्षिता मंडल (राधा गोविंद यूनिवर्सिटी), द्वितीय पुरस्कार ईशु गुप्ता (आइबीटीएल, जमशेदपुर), तृतीय तानिया गुप्ता (जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज)

भाषण प्रतियोगिता (कक्षा-9 से ऊपर) : प्रथम पूजारानी महतो (जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज), द्वितीय अनामिका पाल (विद्या भारती इंग्लिश स्कूल, हाता), तृतीय तानिया गुप्ता (जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज) तथा चतुर्थ सलक पाल ( विद्या भारती इंग्लिश स्कूल, हाता)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें