रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन (मास कॉम), इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (आइएलएस) तथा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) में निदेशक की नियुक्ति के लिए सात जनवरी 2025 को इंटरव्यू लिया जायेगा. विवि प्रशासन को इससे पूर्व कम आवेदन मिलने तथा चुनाव आचार संहिता के कारण चार बार इंटरव्यू स्थगित करना पड़ा था. रांची विश्वविद्यालय को तीनों पद के लिए लगभग 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सबसे अधिक आइएमएस निदेशक के लिए आवेदन आये हैं. तीनों विभाग में निदेशक पद पर नियुक्ति 11 माह के लिए की जायेगी. परफॉर्मेंस के आधार पर इसमें विस्तार किया जायेगा. आइएलएस निदेशक को प्रतिमाह 90 हजार रुपये मानदेय दिये जायेंगे, जबकि मास कॉम व आइएमएस निदेशक को प्रतिमाह 75 हजार रुपये मानदेय का भुगतान किया जायेगा. इंटरव्यू के लिए सभी उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे तक मोरहाबादी स्थित मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर में पहुंचने के लिए कहा गया है. दिन के 11 बजे से आइएमएस और एक बजे से आइएलएस व मास कॉम निदेशक के लिए इंटरव्यू लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है