कोलकाता. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नौ जनवरी को पश्चिम बंगाल टैक्सी संचालन समन्वय समिति धरना करेगा. पश्चिम बंगाल टैक्सी संचालन समन्वय समिति के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि पीली टैक्सी पश्चिम बंगाल की विरासत है. अपनी विरासत को बचाने के लिए रास्ते पर उतरेंगे. धरना-प्रदर्शन के साथ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा. नौ जनवरी को धरना धर्मतला स्थित लेनिन कीप्रतिमा के समीप दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पीली टैक्सी चालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए वह मंगलवार को परिवहन मंत्री से भी मुलाकात करेंगे और टैक्सी वालों की समस्याओं से अवगत करायेंगे. सरकार की नीतियों से टैक्सीवाले परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है