दुर्गापुर.
शहर के डीएसपी टाउनशिप के कनिष्क रोड स्थित क्वार्टर नंबर 1/126 में सोमवार सुबह आग लग गयी. घर के अंदर से धुआं निकलता देख पड़ोसी दौड़कर आये और पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया गया. घटना की सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया. पड़ोसी सुमन घोषाल ने बताया कि यह क्वार्टर गुरुपद सेनगुप्ता के नाम पर है. उनके दो बेटे बाहर काम करते हैं. यह क्वार्टर काफी समय से बंद है. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि आग कैसे लगी. यदि घर के अंदर गैस सिलेंडर होता तो वह फट सकता था और भयंकर हादसा हो सकता था. घर बंद होने के कारण अग्निशमन कर्मियों को बाहर से आग बुझाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सुबह हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है