17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रगति यात्रा को लेकर नीतीश कुमार आज सीवान में

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर सीवान पहुंच रहे हैं. वे सुबह 11 बजे हुसैनगंज प्रखंड के करहनू में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे और अपराह्न 3.05 बजे पटना के लिए पुलिस लाइन मैदान से उड़ान भरेंगे.

संवाददाता, सीवान. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर सीवान पहुंच रहे हैं. वे सुबह 11 बजे हुसैनगंज प्रखंड के करहनू में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे और अपराह्न 3.05 बजे पटना के लिअ पुलिस लाइन मैदान से उड़ान भरेंगे. कार्यक्रम को लेकर सोमवार को पूरे दिन स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों की टीम कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. करहनू में खेल मैदान में मनरेगा से बने कोर्ट का उद़्घाटन करने के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहनू के छात्रों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. उनसे संवाद भी करेंगे. साथ ही आंगनबाड़ी केद्र पहुंचकर बच्चों से भी मिलेंगे और वहां मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेंगे. सीएम इसके बाद जीरादेई के भैसाखाल गांव पहुंचकर 46 करोड़ की लागत से बने 520 बेड वाले अन्य पिछड़ा वर्ग बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे. वहीं पचरुखी प्रखंड के नारायणपुर पहुंचकर सीएम नारायणपुर से निकलने वाली 13.10 किलो मीटर लंबे बाइपास मार्ग का निरीक्षण करेंगे . शहर के आंदर ढाला पहुंचकर सीवान-आंदर पथ के चौड़ीकरण कार्य कराने का तोहफा देंगे. इस पर करीब 68 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुये डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया है. कारकेड ने संभावित रूट का लिया जायजा हुसैनगंज प्रखंड के करहनू में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर सोमवार को पटना से कारकेड पहुंचा.मॉक ड्रिल के तहत कारकेड को मुख्यमंत्री की यात्रा के संभावित रूट पर गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, एसडीपीओ सीवान सदर-1 और 2 समेत कारकेड में सिलसिलेवार अधिकारियों की गाड़ियां रूट से सायरन बजाते गुजरी. करहनू से जीरादेई प्रखंड के भैसाखाल स्थित कार्यक्रम स्थल पर कारकेड पहुंचा. पटना से पहुंचे स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों व सुरक्षा टीम के सदस्यों ने करहनू स्थित कार्यक्रम स्थल का पूरा जांच किया.इसके साथ ही हेलीपैड का भी जांच किया गया और सुरक्षा बलों ने उसे अपने कब्जा में ले लिया है. डीएम ने किया करहनू व भैसाखाल में तैयारियों की समीक्षा सोमवार की दोपहर में तैयारियों का समीक्षा करने जिलाधिकारी मुकुल गुप्ता करहनू पहुंचे. इस दौरान डीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुये मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. डीएम ने पंचायत सरकार भवन, पोखरा, आंगनबाड़ी केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में बने खेल मैदान, मनरेगा हाट, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत केंद्र, स्टॉल, उद्घाटन व शिलान्यास स्थल की गतिविधियां और यात्रा के संबंध में जानकारी प्राप्त की. समीक्षा बैठक को ले संवाद कक्ष में तैयारी हुई पूरी सीएम की समीक्षा बैठक के लिए संवाद कक्ष में प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां को पूरी कर ली है. सीएम सहित डिप्टी सीएम, मंत्री,सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बैठने के लिये कुर्सी टेबल लगा दिया गया है. साथ ही एलईडी टीवी भी लगाया गया है. सुरक्षा का किया गया है पुख्ता इंतजाम सीएम की प्रगति यात्रा को देखते हुए जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है.करीब 392 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित दो हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गयी है. हुसैनगंज प्रखंड के करहनू, पुलिस लाइन और पचरुखी के मोहम्मदपुर में बने हेलीपैड सहित आंदर ढाला, नारायणपुर, करहनू सहित पूरे शहरी क्षेत्र में सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये गये है. सीसीटीवी व वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें