8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. प्रगति यात्रा के दौरान आवागमन बाधित होने से नाराज लोगों ने किया प्रदर्शन

पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवा में आयोजित कार्यक्रम को लेकर 153 प्वाइंटों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी

हाजीपुर . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. प्रगति यात्रा के क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सबसे पहले पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवा पहुंचे. वहां से वे महनार तथा महनार से बिदुपुर होते हुए हाजीपुर के दिग्घी स्थित बीका पहुंच कर समीक्षा बैठक की गयी थी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हाजीपुर, बेलसर व महनार में 292 प्वाइंटों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. विभिन्न मार्गों पर पेट्रोलिंग के लिए मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की पेट्रोलिंग पार्टी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवा में आयोजित कार्यक्रम को लेकर 153 प्वाइंटों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वहीं महनार में आयोजित कार्यक्रम को लेकर 54 और हाजीपुर के बीका में आयोजित कार्यक्रम को लेकर 85 प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुबह से विभिन्न प्वाइंटों पर तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहे थे. सोमवार को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान विभिन्न जगहों बेरिकेडिंग व रूट डायवर्ट कर दिये जाने की वजह से लोगों को काफी परेशानी भी हुई. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर लगभग दो घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा. बीका व विभिन्न जगहों पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों ने बेरिकेड लगाकर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया था. करीब दो घंटे से ज्यादा समय पर आवागमन बंद रहने की वजह से एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही. सैकड़ों गाड़ियों के साथ-साथ कई एंबुलेंस भी जाम में फंस रहे. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने बीका के समीप प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें