फतेहपुर. फतेहपुर प्रखंड सभागार में सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ. प्रशिक्षक पंचायत राज समन्वयक प्रेम कुमार टुडू तथा बीपीओ टिंकू कुमार ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका ग्राम तथा स्वास्थ्य ग्राम, बाल हितैषी ग्राम, पर्याप्त जलयुक्त ग्राम सहित विभिन्न बिंदु पर चर्चा की गयी. ग्राम पंचायतों में सूचना पटल, विभिन्न केंद्रीय और राज्य योजनाओं के बारे में जागरुकता, आरटीआइ शिकायतों का समय पर निपटान, समाज में कमजोर और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की पहचान करना तथा मजबूत ग्राम आइसीटी के उपयोग के माध्यम से सेवाओं का प्रभावी वितरण सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई. मौके पर दिनेश कुमार महतो, विल्सन एक्का, सीमा मंडल, मिनीला बास्की, विवेक वर्मा, रामदेव कुमार, रेश्मी राजन, प्रियंका कुमारी, अमर सिंह, राजकुमार दुबे, आनंद हांसदा, लाल बहादुर रजक, संजय सोरेन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है