6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 जनवरी से एक साथ होगी इंटर प्रायोगिक व यूजी तृतीय सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा

अंगीभूत महाविद्यालयों में 10 जनवरी से एक साथ इंटर प्रायोगिक परीक्षा व यूजी तृतीय सेमेस्टर दिसंबर सत्र 2024-27 की परीक्षा संचालित की जायेगी.

तृतीय सेमेस्टर का केबी झा कॉलेज के विद्यार्थी केटीटीसी में देंगे परीक्षा

कटिहार. अंगीभूत महाविद्यालयों में 10 जनवरी से एक साथ इंटर प्रायोगिक परीक्षा व यूजी तृतीय सेमेस्टर दिसंबर सत्र 2024-27 की परीक्षा संचालित की जायेगी. इसको लेकर सभी तरह की तैयारी की जा रही है. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि ठंड के मद्देनजर विभागों में विशेष व्यवस्था की जायेगी. इंटर प्रायोगिक परीक्षा कुल पांच वर्ग कक्ष में ली जायेगी. जबकि 10 जनवरी से ही होने वाली यूजी तृतीय सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा को लेकर भी तैयारी की गयी है. इस बार तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में केंद्र बनाया गया है. इससे पूर्व द्वितीय सेमेस्टर में सीमांचल बीएड कॉलेज तोहीद नगर बैगना में बनाया गया था. इससे पूर्व कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में केन्द्र बनाया गया था. पुन: इस बार केटीटीसी में ही केन्द्र बनाया गया है. मालूम हो कि कटिहार जिले में अंगीभूत व सम्बद्ध कुल दस महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए छह परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. कुल 29 विषयों को चार ग्रुप में विभक्त कर परीक्षा दो पालियों में संचालित की जायेगी. पहली पाली सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े बारह एवं द्वितीय पाली दोपहर डेढ़ से साढ़े चार बजे तक होगी. ग्रुप ए में आठ, ग्रुप बी में सात, ग्रुप सी में सात एवं ग्रुप डी में आठ विषयों को बांटा गया है. पहले दिन 10 जनवरी 2025 को पहली पाली में एमजेसी तृतीय जीआर ए और द्वितीय पाली में एमजेसी थर्ड जीआर बी की परीक्षा होगी. परीक्षा लगातार 22 जनवरी 2025 तक दोनों पालियों में ली जायेगी.

10 कॉलेज के लिए बनाया गया है छह परीक्षा

केंद्र

मालूम हो कि 10 जनवरी से होने वाली यूजी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर जिले के 10 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, सीमांचल बीएड कॉलेज एवं कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को केन्द्र बनाया गया है. कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में केबी झा कॉलेज के बच्चों के लिए केन्द्र बनाया गया है. सीमांचल बीएड कॉलेज में डीएस कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज में आरवाई मनिहारी एवं बलरामपुर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए केन्द्र बनाया गया है. जबकि एमजेएम महिला कॉलेज में आरडीएस कॉलेज सालमारी, बीएम कॉलेज बरारी और बीडी कॉलेज बारसोई का केन्द्र बनाया गया है. केबी झा कॉलेज में एसआरसीडी कॉलेज का एवं डीएस कॉलेज में एमजेएम महिला कॉलेज के छात्राओं का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें