पाकुड़ नगर. जिले के चार प्रखंडों में सबकी योजना सबका विकास के तहत सहजकर्ता दल के सदस्यों को दूसरे दिन भी प्रशिक्षण दिया गया. पाकुड़, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर एवं पाकुड़िया प्रखंड के सभागार में सहजकर्ता दल के सदस्यों को मास्टर ट्रेनरों ने प्रमुख योजनाओें को प्रभावी बनाने और कुशल कार्यान्वयन को लेकर जानकारी दी. पाकुड़ प्रखंड में मुखिया मास्टर ट्रेनर पूर्णेंदु सरकार, प्रखंड समन्वयक-सह-मास्टर ट्रेनर आनंद प्रकाश, मास्टर ट्रेनर अथर जमील, कनीय अभियंता सुमन कुमार ने ग्रामीण भारत के परिवर्तन में राष्ट्रीय महत्व, प्रमुख योजनाओं के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया. उन्हें ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गयी. महेशपुर प्रखंड में मुखिया सह मास्टर ट्रेनर जॉन जंतु सोरेन, मास्टर ट्रेनर शोराब अली, सुमन कुमार, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मास्टर ट्रेनर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड समन्वयक-सह-मास्टर ट्रेनर अभिषेक गोंड, आकांक्षी फेलो वंदना कुमारी, पाकुड़िया प्रखंड में मुखिया मास्टर ट्रेनर सालोमी बेसरा, मास्टर ट्रेनर सायेम अख्तर ने प्रशिक्षण दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है