14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो ने असंतुलित होकर बिजली पोल में मारी टक्कर, छह लोग घायल

राजमहल थाना क्षेत्र के मखानी के समीप हुई घटना

प्रतिनिधि, तालझारी राजमहल थाना क्षेत्र के मखानी के समीप मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के राजग्राम से कन्हैयास्थान आये कृष्णभक्त की टेंपो असंतुलित होकर बिजली पोल में टक्कर मार देने से महिला-पुरुष व बच्चे सहित छह लाेग घायल हो गये. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ रंजन कुमार द्बारा किया गया है. घायलों में राजग्राम से तीन परिवारों के 12 की संख्या में आये कृष्ण भक्त में बच्चे भी शामिल थे. कृष्ण भक्त ने बताया कि राजग्राम से तीन परिवार कन्हैयास्थान मंदिर पूजा-अर्चना करने आये थे. वापस तालझारी स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए टेंपो से लौट रहे थे. इसी क्रम में मखानी के समीप एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में टेंपो बिजली के पोल से टकरा गया. इस घटना में में पायल मंडल (13 वर्ष), सोमा मंडल (36 वर्ष), काकुली साह (20 वर्ष), उत्तम मंडल (47 वर्ष), आलोरानी घोष (48 वर्ष), सीमा दत्ता (37 वर्ष) घायल हो गयी. इनमें पांच गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही थाना के एएसआई मनसा हजाम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. मौके पर सड़क सुरक्षा के प्रजापति प्रकाश बाबा, ड्रेसर रामचंद्र सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें