11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया एयरपोर्ट पर थाइलैंड से आयी महिला यात्री से 8 किलो गांजा बरामद, करीब 9 करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद

Gaya: गया एयरपोर्ट पर मंगलवार को थाइलैंड से आयी महिला यात्री के पास रहे 8.360 किलोग्राम के साथ एक किलोग्राम चरस भी जब्त किया है.

गया एयरपोर्ट पर मंगलवार को थाइलैंड से आयी महिला यात्री के पास रहे 8.360 किलोग्राम के साथ एक किलोग्राम चरस भी जब्त किया है. महिला यात्री बैंकॉक से विमान संख्या टीजी-327 से गया एयरपोर्ट पहुंची थी. गया एयरपोर्ट पर बैग की  जांच के दौरान कस्टम विभाग की टीम को शक होने के बाद बैग को खोला गया व उसमें मरिजुआना के साथ चरस भी बरामद किया गया. 

करीब 9 करोड़ का नशीला पदार्थ बरामद

मरिजुआना की कीमत 8.56 करोड़ रुपसे व चरस की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. मदक पदार्थों के साथ पकड़ी गयी थाई महिला का नाम चेनचीरा दनफायु बताया जा रहा है. कस्टम विभाग के अधिकारी फिलहाल पूछताछ में जुटे हैं व उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी ली जा रही है. कस्टम आयुक्त यशोवर्द्धन पाठक के मुताबिक थाई  यात्री के पास से बरामद मदक पदार्थ की कीमत लगभग  नौ करोड़ रुपये आंकी जा रही है. उल्लेखनीय है कि विगत 29 दिसंबर को भी बैंकॉक से गया एयरपोर्ट पहुंचे विमान से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर  निवासी सचिन नारायणी नामक एक यात्री से भी आठ किलोग्राम मरिजुआना बरामद किया गया था. मरिजुआना एक नशीला पदार्थ है और यह मुख्य रूप से थाइलैंड में उपलब्ध है.

बिहार की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गया नहीं पहुंचा भूटान के ड्रुक एयरवेज का विमान

पिछले कुछ दिनों से कोहरे का आवरण छाया हुआ है. इस कारण सड़क व रेल मार्ग तो प्रभावित हो ही रहा है, विमान सेवा भी कोहरे की मार झेल रहा है. गया एयरपोर्ट के रास्ते आवाजाही करने वाले विमानों पर भी कोहरे की मार  पड़ रही है. मंगलवार को इस कारण भूटान के पारो एयरपोर्ट से गया एयरपोर्ट तक आने वाला ड्रुक एयरवेज का विमान नहीं पहुंच सका व उसे रद्द कर दिया गया. हालांकि,  दिल्ली, कोलकाता, बैंकॉक व यंगून से विमानों की आवाजाही होती रही. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत शाहा ने बताया कि शेड्यूल वक्त से देर से ही सही, पर दिल्ली, कोलकाता, बैंकॉक व यंगून से विमान गया तक पहुंच गये. लेकिन, भूटान के पारो से गया तक आने वाले विमान को रद्द करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर की सेहत के लिए गया में पूजा, BPSC अभ्यर्थियों के भविष्य के लिए संघर्ष जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें