Jamshedpur News :
साकची थाना अंतर्गत सेल्स टैक्स कॉलोनी निवासी अरविंद कुमार सिन्हा के क्वार्टर की खिड़की का पल्ला तोड़कर कमरे से लाखों रुपये के गहनों की चोरी कर ली गयी. घटना रविवार की दोपहर डेढ़ से तीन बजे के बीच की है. इस मामले में अरविंद कुमार सिन्हा ने साकची थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि पत्नी व बच्ची अपराहन करीब डेढ़ बजे साकची बाजार सामान की खरीदारी करने गये थे. दो घंटे बाद वापस लौटे, ग्रिल का ताला खोलकर कमरे में घुसे तो सामान बिखरा पड़ा था. चोर खिड़की का पल्ला तोड़कर कमरे में घुसे और गहना लेकर फरार हो गये. पत्नी ने गहने बॉक्स में रखे थे. चोरी हुये गहनों में एक जोड़ा सोने की कनबाली, मंगलसूत्र, मंगटीका, नथिया (सभी सोना का), पायल (दो), ढोलना और बिछिया शामिल है. शिकायत मिलने पर साकची थाना की पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाली. पुलिस ने चोरों का पता जल्द लगा लेने का दावा किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है