12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 मवेशियों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक के द्वारा दो अलग-अलग कार्रवाइ में कुल 21 मवेशियों सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

दिघलबैंक .बढ़ते ठंड व घने कोहरे के बीच सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों की चहल-पहल भी तेज हो गई है.इससे रोकने के लिए कड़ाके के ठंड में भी एसएसबी जवान काफी मुस्तैदी के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में ग्रस्त कर रहे हैं.इसी के मद्देनजर एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक के द्वारा दो अलग-अलग कार्रवाइ में कुल 21 मवेशियों सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसे दिघलबैंक थाने के हवाले कर दिया गया हैं. इस संबंध में एएसआई सुब्रत मजूमदार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.जिसमें पहली कार्रवाई बॉडर पिलर संख्या 134/01 से 5 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र टप्पू गांव के समीप किया गया. जहां से 11 मवेशियों सहित एक तस्कर शाहनवाज आलम,ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया.वहीं दूसरी कार्रवाई बॉडर पिलर संख्या 133/22 से एक किलोमीटर भारतीय क्षेत्र बैरबन्ना गांव के समीप किया गया, जहां से 10 मवेशियों के साथ दो तस्कर मो नसीब आलम व मो इस्लाम दोनों मोहामारी निवासी को गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें