19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी का डीएम ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

सीएम की संभावित यात्रा के लिए स्थल चयन के सिलसिले में डीएम विशाल राज व डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने ठाकुरगंज प्रखंड के पटेशरी पंचायत के कटहलडांगी गांव के ईदगाह मैदान के परिसर में हेलिपैड बनाने सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया.

ठाकुरगंज.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति संवाद यात्रा को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. संभावित यात्रा के लिए स्थल चयन के सिलसिले में डीएम विशाल राज व डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने ठाकुरगंज प्रखंड के पटेशरी पंचायत के कटहलडांगी गांव के ईदगाह मैदान के परिसर में हेलिपैड बनाने सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हेलिपैड निर्माण कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इससे पूर्व जिला पदाधिकारी विशाल राज ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ प्रखंड के पटेशरी पंचायत स्थित महानंदा नदी पर पहुंचे, जहां उन्होंने महानंदा नदी किनारे पंचायत मद से बने श्मशान घाट का निरीक्षण किया. महानंदा नदी पर स्थित पुल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही, बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ सुचिता कुमारी, नपं ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल आदि को सीएम नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी कार्यों को समय पर पूरा करने को कहा. डीएम विशाल राज ने सीएम की संभावित सभा स्थल, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम व आम जनता के बैठने की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की. डीएम ने अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी करने का निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. वहीं डीएम विशाल राज ने मौके पर मौजूद एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह को सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करने को कहा. इस दौरान डीएम ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान बाईपास सड़क, महानंदा नदी पर पुल निर्माण कार्य एवं केटीटीजी सड़क का चौड़ीकरण का शिलान्यास तथा कटहलडांगी गांव में सामुदायिक शौचालय, जीविका दीदियों के सामुदायिक भवन, तालाब सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य का उद्घाटन, पौधरोपण आदि कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें