जामताड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मंगलवार को करमाटांड़ पहुंचे. भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि देशभर में भाजपा का सदस्यता अभियान हर छह साल पर होता है. इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव होने के कारण सदस्यता अभियान देर से शुरू हुआ, लेकिन अभियान को तेजी के साथ पूरा करना होगा. लक्ष्य को पूरा करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्यता ग्रहण करवाना होगा, ताकि झारखंड में भाजपा मजबूत हो सके. कहा इस बार ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी सदस्य बनाया जा रहा है, लेकिन ऑनलाइन को ही प्राथमिकता देनी है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्यता बनायें, जितनी अधिक सदस्यता होगी, उतनी ही हमारे साथ लोगों का जुड़ाव होगा. कहा एकजुटता में ही ताकत है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कांशीटांड़ स्थित जिप उपाध्यक्ष फुलकुमारी देवी के आवास पहुंचे. पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आया. पिछले चुनाव से ज्यादा मत इस चुनाव में प्राप्त हुआ है. मौके पर जिप उपाध्यक्ष फूलकुमारी देवी, वीरेंद्र मंडल, माधव चंद्र महतो, महेंद्र मंडल, विनोद मंडल, सुनील हांसदा, मंगल सोरेन, पिंटू मंडल, निवास मंडल, कुंदन मंडल, रोहित मंडल, कृष्णकांत दुबे, राजेंद्र मंडल, प्रकाश यादव, बलराम मंडल, गणेश सिंह, बलवीर यादव, अशोक मंडल, राजेश मंडल आदि थे. सरकार से करूंगा करमाटांड़ में खेल स्टेडियम की मांग : पूर्व सीएम विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के मकाठी कोठी में आयोजित क्रिकेट के फाइनल मैच का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने किया. कहा कि करमाटांड़ कई वर्षों के बाद आया हूं. पहले मैं महीने में एक दो बार आया-जाया करता था. अभी ज्यादा व्यस्त रहने के कारण इधर नहीं आ पा रहा था. कहा कि इस छोटी सी जगह में खिलाड़ियों के अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है. खिलाड़ियों के लिए विशेष ग्राउंड की आवश्यकता है. इस प्रखंड में अच्छा स्टेडियम नहीं है. सरकार से मांग करूंगा कि प्रखंड में खेल के लिए एक अच्छा स्टेडियम हो, ताकि यहां के बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सकें. जसीडीह टीम ने जीता मैच, बेंगलुरू टीम हारी फाइनल मुकाबला मां मनसा क्लब जसीडीह बनाम बेंगलुरु के बीच खेला गया. जसीडीह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 179 रन बनाकर 180 रन का लक्ष्य दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम 120 रन में ही सीमट गयी. इस तरह जसीडीह की टीम ने 60 रन से मैच अपने नाम कर लिया. वहीं विजेता टीम को 51000 व रनर टीम को 31000 रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पिंटू मंडल, निवास मंडल, कुंदन मंडल, रोहित मंडल, अक्षय मंडल, महेंद्र मंडल, संजय यादव, मुकेश मंडल, अर्जुन मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है