14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई मामलों का अभियुक्त पंकज लाला गिरफ्तार, जेल

तीनपहाड़ पुलिस ने बाकुड़ी इलाके में की छापेमारी.

तीनपहाड़. तीनपहाड़ थाना पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए 2023 के आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले (49/23) में अभियुक्त पंकज लाला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. इसमें पुलिस ने उसे बाकुड़ी इलाके से पकड़ा. मंगलवार को पंकज लाला को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी मो. शाहरुख ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तीनपहाड़ और रांगा थाना क्षेत्र में पत्थर व्यवसायियों और ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. जानकारी यह भी थी कि जेल से बाहर आने के बाद पंकज लाला ने अपने गैंग के माध्यम से फिर से अपराध की साजिश रचनी शुरू कर दी थी.गैंग के सक्रिय सदस्य भी हुए गिरफ्तारकुछ दिन पहले पंकज लाला के गैंग के दो सक्रिय सदस्य, जो तीनपहाड़ इलाके में रैकी कर रहे थे, पुलिस के हत्थे चढ़े थे. बरहरवा थाना क्षेत्र के धर्मराज साहा और राधानगर थाना क्षेत्र के विक्की कुमार साहा को हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. पुलिस के मुताबिक, ये दोनों पंकज लाला के इशारे पर क्षेत्र में रंगदारी वसूलने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.

पंकज लाला पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

पंकज लाला के खिलाफ राजमहल थाना में 7, बरहेट थाना में 2, बरहरवा थाना में 1 और तालझारी थाना में भी 1 मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि पंकज लाला की गतिविधियों पर रोक लगाने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, जेल में रहते हुए भी उसके खिलाफ सीसीए एक्ट लगाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें