11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज में सुबह भूकंप के महसूस किये गये झटके

किशनगंज में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस कियेगये. सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आये.

किशनगंज. किशनगंज में मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस कियेगये. सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल आये. बताया जाता है भूकंप लगभग 6:30 बजे के करीब आया और कुछ सेकेंड के लिए धरती कांपी है. हालांकि किशनगंज में भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन, सुबह जब भूकंप आया था तब किशनगंज में ट्रेन रोक दी गयी थी. कई लोग घरों से बाहर निकल गयेथे. लोगों ने घरों में बेड-पंखे हिलते हुए महसूस किये थे. मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में जमीन से 10 किमी नीचे था. भूकंप से खतरे के मामले में भारत में बिहार जोन-4 में आता है, यानी यहां बाकी राज्यों की अपेक्षा भूकंप का ज्यादा खतरा है. वही भूकंप के कारण किशनगंज में ट्रेनें हुईं प्रभावित हुई हैं भूकंप के झटकों के बाद ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. मिली जानकारी के अनुसार कंचनकन्या एक्सप्रेस पांजीपाड़ा में, तो राधिकापुर डीएमयू ठाकुरगंज स्टेशन पर रोकी गई. वहीं किशनगंज स्टेशन पर दार्जलिंग मेल को पटरियों की जांच के बाद करीब एक घंटे रुककर किशनगंज से रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें