11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी लदे पिकअप वैन से 648 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की ओर से शराब तस्करी कर बिहार ले जाने के क्रम में गलगलिया पुलिस ने मंगलवार की देर शाम तकरीबन चार बजे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

गलगलिया. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की ओर से शराब तस्करी कर बिहार ले जाने के क्रम में गलगलिया पुलिस ने मंगलवार की देर शाम तकरीबन चार बजे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम की गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-327 ई स्थित चेकपोस्ट के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बंगाल की ओर से आ रहे एक पिक अप वाहन संख्या डब्लू बी 73 डी 2092 को रोककर जब तलाशी ली गयी. सब्जी लदे वाहन से 72 कार्टून से 648 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयाी. इस बाबत जानकारी देते हुए गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बंगाल की ओर से आ रहे एक पिकअप गाड़ी जिसमें सब्जी लदी हुई थी गाड़ी को रोक कर जब तलाशी ली गई. जिसमें भारी मात्रा शराब बरामद की गयी. चालक को हिरासत में ले जब वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन से 648 लीटर शराब प्राप्त हुई तस्करों की पहचान अजय राय उम्र 47 पिता रमन राय जो माटीगाड़ा दार्जिलिंग निवासी है.इस कारवाई में एएसआई विजय प्रताप यादव बिहार पुलिस के जवान में सन्तोष कुमार सुमित कुमार के साथ महिला जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें