9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey : पहली महिला एचआइएल में 32 विदेशी खिलाड़ी दिखायेंगी हुनर

सात साल के लंबे इंतजार के बाद हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) की वापसी हो गयी है.

रांची.

सात साल के लंबे इंतजार के बाद हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) की वापसी हो गयी है. राउरकेला में 28 दिसंबर 2024 से पुरुषों की लीग खेली जा रही है. वहीं, हॉकी इंडिया ने पहली बार महिलाओं की एचआइएल कराने का निर्णय लिया है. इसका शुभारंभ रांची में 12 जनवरी से होगा. इसके लिए रांची पूरी तरह तैयार है. महिला एचआइएल में चार टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें श्राची राढ़ बंगाल टाइगर, ओडिशा वॉरियर्स, सूरमा हॉकी क्लब और दिल्ली एसजी पाइपर्स शामिल हैं. सभी टीमों में 24-24 खिलाड़ी हैं. इनमें 16-16 खिलाड़ी भारतीय हैं, तो बाकी की 8-8 विदेशी खिलाड़ी (कुल 32 विदेशी खिलाड़ी) टीमों में शामिल की गयी हैं. इन विदेशी खिलाड़ियों में से सबसे अधिक छह खिलाड़ी नीदरलैंड की हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम की पांच-पांच, इंग्लैंड और आयरलैंड की चार-चार, जर्मनी की तीन, अर्जेंटीना की दो, जबकि यूएसए, न्यूजीलैंड और चिली की एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं. लीग में यिब्बी यानसेन, लिली ओस्ले, हैनलोन ग्रेस, एश्ले होफमैन, कैथरीन मुलान, हान्नाह कोर्टर, फियोना क्रैकल्स, मिरी मारोनी, एन्न एलिजाबेथ नील, स्टीफानी ग्रूफ, चार्लोट वाटसन, नतालिया साल्वाडोर, समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय सितारा शामिल होंगी. वहीं, सविता पूनिया, वंदना कटारिया, सुशीला चानू और भारतीय कप्तान सलीमा टेटे जैसी भारतीय दिग्गज भी जलवा बिखेरेंगी.

लीग में झारखंड की छह खिलाड़ी शामिल

पहली महिला हॉकी इंडिया लीग में झारखंड की छह खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से खेलती दिखेंगी. इनमें सलीमा टेटे, निक्की प्रधान, ब्यूटी डुंगडुंग, संगीता कुमारी, दीपिका सोरेंग व बिनिमा धान शामिल हैं.

होगा मिनी उदघाटन समारोह

महिला एचआइएल की शुरुआत मिनी उदघाटन समारोह के साथ होगी. उदघाटन समारोह शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

समारोह में ये कार्यक्रम होंगे :

ऑडियो-विजुअल के जरिये हॉकी में महिलाएं और उनके योगदान दर्शाये जायेंगे. इसके अलावा स्थानीय गायिका राधा श्रीवास्तव अपनी प्रस्तुति देंगी. समारोह में झारखंड की सांस्कृतिक विरासत का एक जीवंत प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद चारों महिला कप्तानों के साथ समारोह में उपस्थित अतिथि फोटो सेशन में हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें