19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटी गयी स्कॉर्पियो बछबाड़ा से किया गया बरामद

थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव निवासी सतनारायण महतो के नाती खानपुर गांव निवासी शंकर महतो के पुत्र विकास कुमार अपने ननिहाल में आया हुआ था.

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर गांव निवासी सतनारायण महतो के नाती खानपुर गांव निवासी शंकर महतो के पुत्र विकास कुमार अपने ननिहाल में आया हुआ था. इसी दौरान विकास की पहचान के तीन दोस्त बताते हुए विकास कुमार के साथ अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से सोमवार की शाम वासुदेवपुर गांव से पूसा चलने के लिए राजी कर लिया. जैसे ही साथियों के साथ पूसा के लिए निकला. इसी क्रम में स्कॉर्पियो सवार तीन अन्य साथियों ने विकास को जबरन मथुरापुर टारा चौक से बिरौली जाने वाली सड़क के किनारे गाड़ी से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह रात में थाने में पहुंच कर गाड़ी लूटने की जानकारी दी. थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में धर-पकड़ की तैयारी शुरू हुई. गाड़ी में लगे दो जीपीएस में एक जीपीएस को किसी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. बदमाश गाड़ी लेकर भागने लगे. लूट की बात सुनते ही पुलिस पदाधिकारी ने गाड़ी में लगी जीपीएस लोकेशन ट्रेस करना आरंभ किया. जिसके आधार पर गाड़ी का पीछा किया गया. स्थानीय थाने के सब इंस्पेक्टर वत्स राहुल राजहंस, एएसआई कनिष्ठ कुमार ने दल बल के साथ बेगूसराय की ओर जीपीएस लोकेशन से पहुंचकर कर बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाने की पुलिस की मदद से से स्कॉर्पियो को रोकने का कोशिश की, तो गाड़ी छोड़ कर बदमाश मौके से फरार हो गये. स्थानीय पुलिस पदाधिकारी ने पहुंच कर कर स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए कल्याणपुर थाने ले आये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि रुपये के लेन-देन का मामला सामने आया है. वाहन स्वामी द्वारा आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. लूट का मामला नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें