12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kumbh Mela Special Trains: समस्तीपुर से दो तो मंडल से सात जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

रेलवे इस महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है.

समस्तीपुर : रेलवे इस महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी कड़ी में सात जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. 05559 सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी को सहरसा से नौ बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 6.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी. वापसी में 05560 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 3.50 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के सात एवं साधारण श्रेणी के सात कोच होंगे. वहीं 05561 सहरसा- टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 22 एवं 27 फरवरी को सहरसा से 9 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी. वापसी में 05562 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 23 एवं 28 फरवरी टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन एक बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.55 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 15 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के सात एवं साधारण श्रेणी के सात कोच होंगे. इसी तरह 05563 सहरसा- भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी को सहरसा से 06.10 बजे खुलकर 11.20 बजे पटना, 15.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 01.05 बजे भिण्ड पहुंचेगी. वापसी में 05564 भिण्ड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 9 फरवरी भिण्ड से 03.30 बजे खुलकर 11 बजे प्रयागराज, 13.40 डीडीयू, 17.25 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 23.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 7 एवं साधारण श्रेणी के 7 कोच होंगे. 05205 रक्सौल-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 फरवरी को रक्सौल से 22 बजे खुलकर अगले दिन 1 बजे मुजफ्फरपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 07.35 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 20.15 बजे टूण्डला पहुंचेगी. वापसी में 05206 टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल 20 फरवरी टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.55 बजे पाटलिपुत्र, 07 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 11.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 7 एवं साधारण श्रेणी के 7 कोच होंगे. 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 8 एवं 15 जनवरी तथा 5 एवं 19 फरवरी को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे खुलकर 18.56 बापूधाम मोतीहारी, 20.13 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.40 बजे वाराणसी तथा 09.55 बजे झूसी पहुंचेगी. वापसी में 05267 झूसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल 9 एवं 16 जनवरी तथा 6 एवं 20 फरवरी को झूसी से 12 बजे खुलकर 14.50 बजे वाराणसी, अगले दिन 01.35 बजे नरकटियागंज, 02.58 बजे बापूधाम मोतिहारी सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 04.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 7 एवं साधारण श्रेणी के 7 कोच होंगे.

05285/05286 जयनगर-झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल

05285 जयनगर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी व 28 फरवरी को जयनगर से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 1 दरभंगा, 03.30 बजे मुजफ्फरपुर, 04.35 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.40 बजे वाराणसी तथा 15.45 बजे झूसी पहुंचेगी. वापसी में 05286 झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल 11 एवं 25 जनवरी, 1 फरवरी तथा 1 मार्च को झूसी से 17.45 बजे खुलकर 21.05 बजे वाराणसी, अगले दिन 04.05 बजे हाजीपुर, 05.10 बजे मुजफ्फरपुर, 08.10 बजे दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 7 एवं साधारण श्रेणी के 7 कोच होंगे.

05295/05296 दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल

05295 दरभंगा-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 15 एवं 22 फरवरी तथा 1 मार्च को दरभंगा से 21 बजे खुलकर 23.20 बजे मुजफ्फरपुर अगले दिन 00.15 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे झूसी पहुंचेगी. 05296 झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 16 एवं 23 फरवरी तथा 2 मार्च को झूसी से 12.10 बजे खुलकर 15.35 बजे वाराणसी, 22.40 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 02.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 7 एवं साधारण श्रेणी के 7 कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें