11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2338 कनीय अभियंता की नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग 14 जनवरी से

जल संसाधन विभाग में 2338 कनीय अभियंता की नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग अधिवेशन भवन, पटना में 14 से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा.

संवाददाता, पटना

जल संसाधन विभाग में 2338 कनीय अभियंता की नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग अधिवेशन भवन, पटना में 14 से 19 जनवरी 2025 तक आयोजित होगा. इसकी विस्तृत जानकारी जल संसाधन विभाग की वेबसाइट wrd.bihar.gov.in पर उपलब्ध है. इस संबंध में बिहार तकनीकी सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या-01/2019 के तहत कनीय अभियंता (असैनिक, यांत्रिक, विद्युत) के पद पर चयन किया गया था. जल संसाधन विभाग को कुल 2338 अभ्यर्थी आवंटित किये गये हैं. इनमें 2077 असैनिक, 26 विद्युत और 235 यांत्रिक कनीय अभियंता शामिल हैं. जल संसाधन विभाग द्वारा सभी संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे अपने प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए निर्धारित तिथि और समय के अनुसार उपस्थित होंगे. इस दौरान कुछ प्रमाण पत्र साथ लाने कहा गया है. इनमें पहचान के लिए आधार कार्ड या निर्वाचन पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र के अलावा पूर्ण रूप से भरा हुआ सत्यापन प्रपत्र शामिल है. यह प्रपत्र विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें