11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41 जेलों में कैदी लेंगे कंप्यूटर की ट्रेनिंग

राज्य के आठ केंद्रीय कारा सहित 41 जेलों में बंदी कैदी कंप्यूटर का व्यावहारिक प्रशिक्षण लेंगे.

संवाददाता, पटना राज्य के आठ केंद्रीय कारा सहित 41 जेलों में बंदी कैदी कंप्यूटर का व्यावहारिक प्रशिक्षण लेंगे. इसको लेकर गृह विभाग के कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय ने 250 कंप्यूटर सेट, यूपीएस एवं कंप्यूटर टेबल की खरीद को लेकर 2.25 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. विभागीय आदेश के मुताबिक आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर को सबसे अधिक 15 कंप्यूटर सेट मिलेगा. इसके साथ ही बक्सर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर और गया के केंद्रीय एवं विशेष कारा को 10-10 कंप्यूटर सेट दिया जायेगा. इसके अतिरिक्त 33 मंडल काराओं को पांच-पांच कंप्यूटर सेट मिलेगा. कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ने की मुहिम : विभाग के मुताबिक कैदियों का कौशल विकास कर उनको रोजगार से जोड़ने की मुहिम के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण को लेकर योजना बनाई गयी है. इसके तहत कैदियों का बैच बना कर उनको कंप्यूटर की व्यावहारिक समझ विकसित की जायेगी. उपकारा निर्माण को मिले 5.04 करोड़ गृह विभाग ने भागलपुर जिला के कहलगांव अनुमंडल में उप कारा निर्माण को लेकर भी 5.04 करोड़ रुपये जारी किये हैं. यह राशि उपकारा निर्माण को लेकर रैयती भूमि के अर्जन पर खर्च की जायेगी. इसकी जिम्मेदारी भागलपुर डीएम पर होगी. मालूम हो कि उप कारा निर्माण को लेकर कहलगांव अनुमंडल के सलेमपुर मौजा में 14.70 एकड़ रैयती भूमि का अर्जन किया जाना है. इसको लेकर पहले भी दो किश्तों में क्रमश: 14.85 करोड़ रुपये और 1.96 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें