फुसरो. युवा व्यवसायी संघ, फुसरो का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा से मिला. संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया और कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार ने कहा कि फुसरो में रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया जा रहा है. अतिक्रमण हटाने से दो हजार से अधिक दुकानदार और 20 हजार से अधिक लोग प्रभावित होंगे. लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. उनके समक्ष बेघर होने व व्यवसायियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. इसलिए जरूरत के मुताबिक ही जमीन से अतिक्रमण हटवाया जाये.
डीआरएम ने कहा
डीआरएम ने कहा कि जिन्हें नोटिस दिया गया है, उन्हें दो-चार दिनों का समय दिया जा सकता है. यदि किसी काे अपनी जमीन होने का दावा है तो वह कागजात और गुगल मैप के साथ फोटोग्राफी करा कर जमा करें. किसी को रेलवे की जमीन में मकान व दुकान नहीं बनाना चाहिए.विदित हो कि गोमो-बरकाना रेलखंड में फुसरो-बेरमो स्टेशन मार्ग पर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर लगभग 200 से अधिक लोगों को नोटिस दिया गया है. इसमें कहा गया है कि यदि कब्जाधारी अवैध निर्माण खाली नहीं करते हैं तो रेलवे द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए दुकान और मकान को तोड़ा जायेगा. इसका चार्ज भी कब्जाधारियों से वसूला जायेगा. साथ ही मुकदमा दायर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है