परसुडीह थाना में बिजली विभाग के पदाधिकारी दर्ज कराया सन्हा
Jamshedpur News :
गोविंदपुर यशोदा नगर में पतंग उड़ाने के दौरान 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार से पतंग का धागा के संपर्क में आने पर करंट लगने से झुलसे किशोर अभिनव भानू (13 वर्ष) की स्थित नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद उसे टीएमएच बीसीयू में भर्ती कराया गया. चिकित्सक के मुताबिक भानू 70 फीसदी जला है. हालांकि 24 घंटे में भानू की स्थिति पहले से बेहतर है. भानू के पिता शशिकांत पंडित ने प्रभात खबर को बताया कि भानू का पतंग व लटाई घर में है, वह घर के बाहर दूसरे किसी का पतंग उड़ा रहा था.पतंग का धागा कैसा है, किस धागा से घटना हुई यह पता नहीं. वहीं बिजली विभाग करनडीह सब डिवीजन के एसडीओ देवाशीष पात्रो ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर लगे दो पोल के बीच पतंग फंसने की सूचना मिली है. लेकिन ट्रांसफॉर्मर के पास से अबतक कोई धागा नहीं मिला है. फिलहाल घटना को लेकर परसुडीह थाना में एक सन्हा दर्ज किया गया है. इसमें घटना का जिक्र करते हुए किशोर को करंट लगने की बात कही गयी है. इधर, मंगलवार को बिजली विभाग के एसडीओ देवाशीष पात्रो ने घायल किशोर के पिता से बात की और स्थिति की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है