23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम के लिए दीवार खड़ी करने से निकासी व्यवस्था हुई चौपट

श्रीरामपुर की पियारापुर ग्राम पंचायत के बड़ा बेलू इलाके में विगत एक साल से गोदाम निर्माण के लिए दीवार बनाने का काम चल रहा है

बड़ा बेलू इलाके में हुआ जलजमाव लोगों के घरों में घुसा पानी

प्रतिनिधि, हुगली

श्रीरामपुर की पियारापुर ग्राम पंचायत के बड़ा बेलू इलाके में विगत एक साल से गोदाम निर्माण के लिए दीवार बनाने का काम चल रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि दीवार निर्माण से इलाके की निकासी व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है. पंचायत से लेकर प्रशासन तक कई बार इस समस्या की जानकारी दी गयी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला. स्थिति यह है कि बारिश का मौसम नहीं होने के बावजूद बड़ा बेलू के निवासी जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. घरों में पानी घुस गया है. आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि निकासी व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ने दिया जायेगा.

पंचायत के उपप्रधान निमाई मंडल ने बताया कि हमने पंचायत से कहा था कि जब तक निकासी की समस्या का समाधान नहीं होता है, काम बंद रखा जाए. लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गयी. इस समस्या के समाधान के लिए बुधवार को श्रीरामपुर-उत्तरपाड़ा ब्लॉक के बीडीओ कार्यालय में बैठक होगी. यदि समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन किया जायेगा.

क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची वनभूमि कर्माध्यक्ष तृप्ति कर्मकार ने कहा कि बीएलएलआरओ ने मुझे इलाके का दौरा कर रिपोर्ट देने को कहा था. यहां आकर देखा कि जलाशय को भर दिया गया है. जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को सौंप दूंगी. गोदाम निर्माण के लिए जिम्मेदार विकास नियोगी ने कहा कि निकासी व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को बातचीत हुई थी. बाकी बातें कंपनी के अधिकारी बतायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें