महिला के पति की पिस्तौल से गोली चलने का आरोप
प्रतिनिधि, कल्याणी.
पड़ोसियों में हुए विवाद में एक महिला को गोली मार दी गयी. घटना नदिया जिले के चापड़ा थाना क्षेत्र में हुई. महिला का गंभीर हालत में शक्तिनगर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक घायल महिला का नाम सबीना मिस्त्री (35) है. जमीन को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए विवाद में उसे गोली मार दी गयी. गोली मारने वाला आरोपी फरार है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
उल्लेखनीय है कि जमीन के एक टुकड़े को लेकर दो परिवारों में काफी समय से झगड़ा चल रहा था. शनिवार को भी दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था. शिकायत के आधार पर एक परिवार के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया. उस मामले में सोमवार को आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गयी. शाम को दोनों पड़ोसी परिवारों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया.
आरोप है कि उसी दौरान गोली चल गयी. घायल सबीना की स्थिति बिगड़ने के बाद उसे शक्तिनगर जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसे महिला के पति की पिस्तौल से गोली लगी है. हालांकि, परिवार का आरोप है कि पड़ोसी ने गोली चलायी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अशरफुल मिस्त्री के परिवार का चापड़ा थाना क्षेत्र के पाकुड़िया निवासी अब्बास शेख के परिवार से लंबे समय से विवाद चल रहा है. पिछले शनिवार को भी विवाद हुआ था. दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. बाद में, पुलिस ने अशरफुल के रिश्तेदार तापस की पत्नी सबीना की शिकायत के आधार पर अब्बास को गिरफ्तार कर लिया.
अब्बास को सोमवार दोपहर जमानत पर रिहा कर दिया गया. सोमवार रात को जब वह घर लौटा तो दोनों परिवारों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया. अब्बास के परिवार का दावा है कि तापस उन्हें मारने के लिए घर से हथियार लाने के लिए दौड़ा था. उसकी पत्नी सबीना ने उसे रोका. उसके बाद यह घटना हुई. हालांकि, सबीना के परिवार ने इस आरोप से इनकार किया है. मौके से अब्बास और तापस दोनों फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है