23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाने के लिए पुलिस की पहल

स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति अन्य दिनों की तरह सामान्य थी, लेकिन टिफिन के बाद विद्यार्थियों की कक्षा का संचालन उनके शिक्षकों ने नहीं, बल्कि पुलिस अधिकारियों ने किया

सत्र में 123 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

प्रतिनिधि, हुगली

स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थिति अन्य दिनों की तरह सामान्य थी, लेकिन टिफिन के बाद विद्यार्थियों की कक्षा का संचालन उनके शिक्षकों ने नहीं, बल्कि पुलिस अधिकारियों ने किया. यह सुनने में भले ही आश्चर्यजनक लगे, लेकिन कक्षा में बैठकर सभी ने इस विशेष सत्र को पूरी गंभीरता से सुना. वर्तमान समय में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण अनजाने में विभिन्न प्रकार के अपराधों में फंसने के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को जागरूक किया.

इन्हीं खतरों से विद्यार्थियों को बचाने के उद्देश्य से हुगली ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन के निर्देश पर बालागढ़ थाने की पुलिस की उपस्थिति में ‘स्वयं सिद्धा’ (एक से अनेक बनने का प्रयास) बैनर तले एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बालागढ़ थाने के अंतर्गत खामारगाछी उच्च विद्यालय में आयोजित हुआ, जिसमें 123 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

हुगली ग्रामीण जिला पुलिस की ओर से डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र, बालागढ़ थाने के प्रभारी अधिकारी सोमदेव पात्र, और साइबर हेल्प डेस्क की अधिकारी तसलीमा नसरीन ने छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम, मानव तस्करी, बाल श्रम, साइबर अपराध, और डिजिटल गिरफ्तारी जैसे विषयों पर जागरूक किया. साथ ही, उन्होंने बताया कि किस प्रकार इन असामाजिक गतिविधियों से दूर रहा जा सकता है और यदि कभी ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़े, तो उससे निपटने के लिए क्या करना चाहिए. इस विशेष शिविर में विद्यालय की प्रधान शिक्षिका मधुमिता चटर्जी, अन्य शिक्षिकाएं तथा बालागढ़ थाने की ओर से अधिकारी देवाशीष कर और रोहन मल्लिक भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें