Bokaro News : बोकारो की कैंप-2 निवासी तेजाब पीड़िता सोनाली मुखर्जी को राष्ट्रपति भवन से न्योता मिला है. उन्हें 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस की शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले एट होम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से आये निमंत्रण पत्र को बीते सोमवार को पश्चिमी अनुमंडल बोकारो के सहायक डाक अधीक्षक अभिजीत रंजन, डाककर्मी देवेंद्र कुमार, केके उपाध्याय व अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से सोनाली के घर पहुंच कर सौंपा. सोनाली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सम्मान की बात है कि राष्ट्रपति भवन जाने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने बताया कि यह जानकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. सोनाली वर्ष 2014 से बोकारो समाहरणालय में तृतीय श्रेणी में नौकरी कर रही हैं. बता दें कि सोनाली को पिछले वर्ष भारत की शीर्ष 100 वूमेन एचीवर्स ऑफ इंडिया में शामिल किया गया और उन्हें 22 जनवरी 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था.
2003 में तेजाब हमले की शिकार हुई थीं शिकार :
बोकारो जिला के धधकिया गांव की रहने वाली सोनाली धनबाद में 22 अप्रैल 2003 को तेजाब हमले की शिकार हुई थीं. घटना में वह 70 प्रतिशत जल गयी थीं. फिर भी सोनाली ने हार नहीं मानी. चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया और अब अपने पति व बच्ची के साथ सुखमय जीवन व्यतीत कर रही हैं. सोनाली ने कला एकेडमी, गोवा में आठ से 13 जनवरी, 2024 तक इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट में पर्पल एंबेसडर के रूप में भाग लेकर अपने संघर्ष की गाथा भी सुनायी थी और दुनिया भर के तेजाब पीड़ित को जीवन जीने की कला सिखायी. सोनाली का कहना है कि जिस संघर्ष से वह इस प्रतिकूल परिस्थिति से उबरी हैं, वह सिर्फ शारीरिक ताकत से संभव नहीं है, बल्कि यह मानसिक ताकत व संकल्प से संभव है.केबीसी में जीती थीं 25 लाख रुपये :
2012 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में दिखायी देने पर सोनाली पूरे देश में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गयी थीं. एसिड अटैक की वजह से उसकी एक आंख की रोशनी चली गयी. उन्होंने केबीसी के ‘दूसरा मौका’ नामक विशेष एपिसोड में पुरस्कार राशि के रूप में 25 लाख रुपये जीते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है