रेलवे दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने व स्थानीय लोगों की सुविधा के मद्देनजर फाटक की जगह आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) बना रहा है. बताया जा रहा है कि रेलवे धीरे-धीरे रेल फाटक को बंद करने की दिशा में प्रयासरत है. इसी के तहत मालदा डिवीजन सुल्तानगंज, एकचारी व भागलपुर में आरओबी बनाने जा रहा है. सभी संबंधित विभागों से अनुमति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 250 करोड़ की लागत से तीनों ओवर ब्रिज बनेगा. इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जायेगी. भागलपुर में मुस्लिम हाई स्कूल समपार के पास आरओबी बनेगा. डिवीजन की ओर से इस प्रस्ताव से मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है. भागलपुर में 90, एकचरी व सुल्तानगंज के लिए 80-80 करोड़ रुपये का आवंटन
समय की होगी बचत, नहीं होगा जाम
खासकर शहरी क्षेत्र में रेल फाटक जाम का प्रमुख कारण बन रहा है. कंस्ट्रक्शन, पूर्व रेलवे भागलपुर के द्वारा इस बारे में पूरी डिटेल रिपोर्ट डिवीजन को भेजी गयी थी. मुस्लिम स्कूल रेल फाटक के पास ट्रेन गुजरने के समय जाम की स्थिति अक्सर बनते रही है. इस वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जाहिर है आरओबी बनने से स्थानीय लोग जाम की समस्या से राहत महसूस करेंगे.– कोट
15 जनवरी से भूमि अधिग्रहण का काम व सर्वे शुरू हो जायेगा. जिला प्रशासन, जिलाधिकारी व डीएसओ से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में काफी मदद मिली है. जिला प्रशासन से भूमि अर्जन डिमांड का लेटर मिला है. डिमांड कंप्सेसन की राशि लगभग 42 करोड़ है.
हेमंत कुमार, डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन, पूर्व रेलवे भागलपुर .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है