11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे मेंस कांग्रेस ने विभिन्न मांगो को लेकर दिया ज्ञापन

चित्तरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस ने विभिन्न मांगो को लेकर डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (एम), चिरेका को ज्ञापन सौंपा.

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस ने विभिन्न मांगो को लेकर डिप्टी चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (एम), चिरेका को ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन भी किया. विद्युत अभियंता को सौंपे गए ज्ञापन में नियमित ओवर टाइम कार्य का भुगतान कर्मचारियों को करने री मांग की गयी है. कहा गया कि नवंबर 2024 का ओवर टाइम कार्य भुगतान नहीं हो पाया है. विद्युत विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती अविलंब की जाय. शिफ्ट ड्यूटी के लिए एक कर्मी की बुकिंग की जाती है. इसमें कम से कम दो कर्मियों की बुकिंग व्यवस्था की जानी चाहिए. शॉप नंबर-76 से कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है. इससे शॉप के रख-रखाव व अन्य कार्य पर प्रभाव पड़ रहा है. सीधाबाड़ी में रात्रि ड्यूटी करने वाले कर्मियों को रात्रि ड्यूटी भत्ता उपलब्ध कराया जाय. एएमसी आइटम का प्रदर्शन, ठेकेदार द्वारा रख रखाव कार्य, निधियोंं का उचित उपयोग और विद्युत मीटर रीडिंग सहित अन्य मांग शामिल है. मौके पर इंटक इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ये समस्या इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों के लिए बड़ी चुनौती है और इनका समाधान करना आवश्यक है. इस अवसर पर एसके शाही के अलावा संगठन के कई सदस्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें