Relationship Tips: शादीशुदा जिंदगी की डोर तभी मजबूत होती है, जब रिश्ते को प्रेम और विश्वास के धागों से पिरोया जाए. शादी के बंधन में दो अजनबी बंधते हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच थोड़ी-बहुत नोकझोंक होना लाजमी है. कहा जाता है कि जहां प्यार होता है वहीं छोटी-मोटी लड़ाइयां होती रहती है. हालांकि, जब एक पार्टनर दूसरे साथी को दबाने की कोशिश करता है कि तो रिश्ता ज्यादा दिन टिक नहीं पाता है. इंसान शादीशुदा जिंदगी को अच्छे से नहीं जी पाता है. आज के समय में न सिर्फ मर्द बल्कि महिलाएं भी अपने पार्टनर को दबाने की कोशिश में लगी रहती हैं. ऐसे में कुछ आदतों के जरिए पहचान सकते हैं कि पत्नियां कंट्रोलिंग नेचर या दबाने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें- Relationship Tips: जॉइंट फैमिली में रहने के ये हैं बेहतरीन फायदे, अकेले रहने वाला इंसान जरूर जानें
यह भी पढ़ें- Relationship Tips: एक-दो नहीं इतने तरह के होते हैं रिलेशनशिप, जानें आपका रिश्ता कौन सा है
सवालों की लगाए झड़ी
पति से बात करते हुए जब पत्नियां सवालों की झड़ी लगाती हैं, तो यह प्यार करने का तरीका नहीं होता है. माना जाता है कि पत्नी अपने पति पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही हैं. बताने के बाद भी जब पत्नी बार-बार फोन करके पति से पूछे कि क्या कर रहे हो, कहां हो, किससे बात कर रहे हो, तो यह पत्नी की कंट्रोलिंग नेचर की निशानी होती है.
खुद को सही बताना
जो पत्नियां कंट्रोलिंग नेचर की होती हैं उनसे बहसबाजी में नहीं जीता जा सकता है. ऐसी स्त्रियां हर काम में खुद को सही साबित करने की हर संभव प्रयास करती हैं. पुरुषों की अपेक्षा इन स्त्रियों में तर्क-वितर्क क्षमता ज्यादा होती है. किसी न किसी तरह ये पति पर दबाव बनाने वाली पत्नि हर बात में पति को ही गलत ठहरा देती हैं.
हर काम में गलतियां निकालना
पति पर दबाव बनाने वाली स्त्रियां हर काम में गलतियां निकालने में माहिर होती है. ऐसी महिलाएं पतियों के हर काम में कुछ न कुछ गलतियां निकालेंगी ही साथ ही आप पर ठीक तरह से काम करने के दबाव बनाएगी. यह जताने की कोशिश करती हैं कि उनके बिना आपका कोई काम नहीं हो पाएगा.
विक्टिम कार्ड खेलना
शादीशुदा जिंदगी में लड़ाइयां होना बहुत लाजमी होता है. लेकिन पति को नियंत्रण में रखने वाली महिलाएं जब भी लड़ाई होती है तो हर बार पुरानी बातों को दोहराने का काम करती है. वह विक्टिम कार्ड खेलकर आपको ही हर लड़ाई का जिम्मेदार बनाती हैं.
दोस्तों से न मिलने देना
जो महिलाएं पति को दोस्तों से मिलने पर बंदिशे लगाती हैं, तो माना जाता है कि वह आप पर कंट्रोल करना चाहती है. ऐसे में इन कुछ बातों से पता लगाया जा सकता है कि पत्नी आपको कंट्रोल में रख रही है या नहीं.
यह भी पढ़ें- Relationship Tips: प्यार के नाम पर शोषण तो नहीं कर रहा आपका पार्टनर, ऐसे करें पहचान