Bihar Politics: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था. उन्होंने यह बयान तब दिया जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तकरार बढ़ती जा रही है, दोनों दल इंडिया गठबंधन में शामिल है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव तक के लिए था. ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में तकरार होना अस्वाभाविक बात नहीं है. उनके इस बयान से कांग्रेस और राहुल गांधी को बड़ा झटका लगेगा.
दिल्ली चुनाव में उतरेगी राजद?
तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि क्या राजद भी दिल्ली चुनाव में उतरेगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अभी हमने तय नहीं किया है कि दिल्ली चुनाव में उतरेंगे कि नहीं. मालूम हो कि दिल्ली चुनाव में इस बार बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है. लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आप और कांग्रेस ने साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इस बार के चुनाव में आप और कांग्रेस में गठबंधन नहीं हुआ है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ है लेकिन दिल्ली चुनाव के लिए सपा ने आप को अपना समर्थन दे दिया है. चुनाव से ठीक पहले सपा ने भी कांग्रेस को झटका दे दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कांग्रेस के लिए झटका क्यों
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है. राजद और कांग्रेस यहां साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली है. कुछ दिन पहले बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा था कि हम 70 से कम सीटों पर नहीं लड़ेंगे और चुनाव जीतने पर हमारी पार्टी के दो नेता डिप्टी सीएम बनेंगे. कांग्रेस प्रभारी का यह बयान प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा था. इसके बाद लालू यादव ने कह दिया था कि अब इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता बनर्जी को करना चाहिए. यह बयान कांग्रेस को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. अब तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन पर जिस तरह का बयान दिया है उसे देखकर लग रहा है कि वो बिहार में सीट बंटवारे के समय किसी भी प्रेशर पॉलिटिक्स को हावी नहीं होने देंगे.
सरकार पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने बिहार के सत्ताधारी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम लोग गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटते थे. लोगों के चेहरों पर खुशी होती थी. परिवार के लोगों में खुशी होती थी. आज उसी गांधी मैदान में लाठीचार्ज हो रहा है. लोगों की आंखों में आंसू हैं, सिर फटा है, अस्पताल में भर्ती हैं, मुकदमा झेल रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार में कभी भी पेपर लीक नहीं हुआ, हमारी सरकार हटने के बाद ही ऐसा हो रहा है. मैट्रिक परीक्षा से लेकर बीपीएससी की परीक्षा तक पेपर लीक हो रहा है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है.
तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि आज शिक्षक समान काम समान वेतन की मांग कर रहे थे तो डंडा खा रहे थे. उनको हमने राज्य कर्मी का दर्जा दिया. सरकार को पता नहीं था कि आईटी पॉलिसी होती है? यह सब हमने शुरू कराया और स्पोर्ट्स के तहत हमने नौकरी दी. अब लोगों को पता चला पढ़ाई के साथ खेल भी बिहार में जरूरी है.
इसे भी पढ़ें: रामगढ़ उपचुनाव में मिली हार के बाद पहली बार कैमूर पहुंचे तेजस्वी, बोले- बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं