14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या कनाडा में बजेगा भारत का डंका, पीएम पद की दौड़ में अनिता आनंद?

Anita Anand : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पद छोड़ने की घोषणा के साथ ही वहां की राजनीति में भावी प्रधानमंत्री के रूप में क्रिस्टिया फ्रीलैंड,मार्क कार्नी के साथ अनिता आनंद का नाम भी चर्चा में हैं. अनिता आनंद भारतीय दंपती की संतान हैं और खुद का भारत से कनेक्शन भी स्वीकारती हैं. वे खुद को एकमात्र हिंदू कैबिनेट मंत्री बताती हैं.

Anita Anand : ‘धन्यवाद प्रधानमंत्री जी. आपके नेतृत्व और देश के प्रति आपके समर्पण के लिए धन्यवाद.आपके साथ कनाडाई लोगों की सेवा करने का मौका मिला,यह मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है.’ यह पंक्तियां हैं कनाडा की एकमात्र हिंदू मंत्री अनिता आनंद की, जिन्हें उन्होंने एक्स पर तब पोस्ट किया है जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यह घोषणा कर दी कि वे आने वाले महीनों में वे पद छोड़ देंगे. जस्टिन ट्रूडो अपना इस्तीफा तब देंगे जब उनकी पार्टी नया नेता चुन लेगी. 

ट्रूडो की जगह लेने वालों की सूची में क्रिस्टिया फ्रीलैंड मार्क कार्नी भी शामिल

जस्टिन ट्रूडो की इस घोषणा के साथ कनाडा की राजनीति में हलचल गई है. ट्रूडो की जगह लेने वालों की सूची में क्रिस्टिया फ्रीलैंड,मार्क कार्नी, फ्रांकोइस-फिलिप शैम्पेन, मेलानी जोली और अनिता आनंद का नाम शामिल है. क्रिस्टिया फ्रीलैंड ट्रूडो मंत्रिमंडल में उपप्रधानमंत्री रही हैं और उनके साथ विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था. बैंक ऑफ कनाडा के गवर्नर मार्क कार्नी को भी इस दौड़ में शीर्ष पर माना जा रहा है. भारत में रहने वाला हर व्यक्ति इस सूची के पांचवें नाम पर ठिठक जाता है और यह जानने की कोशिश करता है कि कनाडा के पीएम की रेस में आने वाली अनिता आनंद कौन हैं?

कैसे हैं कनाडा के राजनीतिक हालात

कनाडा के राजनीतिक हालात पर नजर डालें, तो हमें यह पता चलता है कि पीएम जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता काफी कम हो गई है और भारत के साथ उनके लगातार चल रहे विवाद का असर भी उनकी लोकप्रियता पर पड़ा है. उनके कार्यकाल में कनाडा में आर्थिक विकास धीमा रहा और बेरोजगारी भी काफी बढ़ी है. महंगाई तो बढ़ी, लेकिन वेतन उस अनुपात में नहीं बढ़े, जिसकी वजह से सर्वे बता रहे हैं कि अगले चुनाव में ट्रूडो की हार तय है. 

इसे भी पढ़ें :History of Munda Tribes 9 : मुंडा से नागवंशियों के हाथों में सत्ता हस्तांतरण का कालखंड था राजा मदरा मुंडा का शासनकाल

कैसे आता है भूकंप, क्यों नहीं की जा सकती है इसकी भविष्यवाणी?

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

कनाडा में अक्टूबर से पहले चुनाव होना है, लेकिन उससे पहले मार्च के अंत में संसद का सत्र है, जिसमें बजट पेश किया जाएगा, लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि लिबरल पार्टी अल्पमत में है. ट्रूडो के इस्तीफे से वे 338 सदस्यीय संसद में 153 ही रह जाएंगे, इन हालात में विपक्ष हावी हो सकता है और सरकार पर जल्दी चुनाव कराने का दबाव बना सकता है. इन हालात में लिबरल पार्टी एक  ऐसे नेता की तलाश में है, जो अक्टूबर के चुनाव तक पार्टी को सत्ता में बनाए रखे. कुछ नाम जो रेस में हैं, उनमें अनिता आनंद शीर्ष पर तो नहीं है, लेकिन एक महत्वकांक्षी नेता है, यही वजह है कि उनकी चर्चा जोरों पर है.

कौन है अनिता आनंद और क्या है उनका भारत कनेक्शन

Anita Anand
अनिता आनंद के माता-पिता

अनीता आनंद एक अति महत्वकांक्षी नेता मानी जाती है. यही वजह है कि उन्होंने रक्षा मंत्री जैसे पदों पर भी काम किया है, लेकिन उन्हें सजा के रूप में यहां से हटाकर ट्रेजरी बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था. फिलहाल अनिता आनंद परिवहन मंत्री हैं. उन्होंने 2019 में पहली बार चुनाव जीता और संसद पहुंचीं.कोविड के दौरान भी उनकी भूमिका चर्चा में रही थी. 

अनिता आनंद के माता-पिता दोनों भारतीय थे. उनकी मां सरोज डी राम एनेस्थेसियोलॉजिस्ट थीं, जबकि पिता एसवी आनंद सर्जन थे. पिता का संबंध तमिलनाडु से और मां का संबंध पंजाब से था. अनिता की दो बहनें जो कनाडा में ही रहती हैं. अनिता आनंद के माता-पिता नाइजीरिया से कनाडा आए थे. अनीता इंदिरा आनंद का जन्म केंटविले, नोवा स्कोटिया में 1967 में हुआ था. उन्होंने क्वीन्स विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की और कानून की पढ़ाई करने के लिए ऑक्सफोर्ड के वाधम कॉलेज चली गईं. नोवा स्कोटिया में ही उनकी मुलाकात जॉन से हुई और दोनों ने शादी की. इनके चार बच्चे हैं. कानून की पढ़ाई करने वाली अनिता आनंद अब राजनीति में हैं और संभावना जताई जा रही है कि वह कनाडा की पीएम बन सकती हैं. अगर  ऐसा संभव हुआ तो अनिता आनंद के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी, साथ ही लिबरल पार्टी की छवि सुधारने की चुनौती भी उनके सामने होगी. 

इसे भी देखें : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा

क्या कनाडा में चुनाव की तिथियां निर्धारित हैं?

हां कनाडा में संघीय और राज्यों के चुनाव की तिथियां निर्धारित हैं.

कनाडा का प्रधानमंत्री कितने साल के लिए चुना जाता है?

कनाडा का प्रधानमंत्री चार साल के लिए चुना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें