6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना पुलिस ने दियारा क्षेत्र में मारा छापा, 60 चोरी की बाइक बरामद, 4 गिरफ्तार

Stolen Bikes Recovered In Patna: पटना के दानपुर दियारा क्षेत्र में पटना पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है.

Stolen Bikes Recovered In Patna: पटना के दानपुर दियारा क्षेत्र में पटना पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर-1 के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए 60 चोरी की बाइक बरामद की हैं. ये बाइक चोरी की हैं और इनके पास कोई वैध कागजात नहीं पाए गए हैं.

दियारा क्षेत्र में पुलिस की बड़ी छापेमारी

पुलिस ने इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो इन चोरी की बाइकों से जुड़ी हुई गतिविधियों में शामिल थे. छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमले की कोशिश करने वाले एक अन्य वांछित आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, एक और आरोपी को शराब के नशे में पाया गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना पुलिस की यह कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है।

ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान को बंद करने का आदेश, इसे लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन

दानपुर पुलिस ने की कार्रवाई

सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) भानू प्रताप सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कड़ी नज़र रखने के लिए की गई थी. पकड़ी गई बाइकों की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि यह वाहन अवैध रूप से दियारा क्षेत्र में रखे गए थे, जिनका उपयोग अपराधियों द्वारा किया जा रहा था. पुलिस की इस कार्यवाही से दियारा क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें